लास वेगास में हुए मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन 2012 का क्राउन बुधवार को अमेरिका की ओलिविया कल्पो ने जीत लिया. इंडिया की शिल्पा सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाईं और कॉम्पटीशन से बाहर हो गईं. इस कॉम्पटीशन में फिलीपींस की जेनी टगोनन को फर्स्ट रनर अप और वेनेजुएला की इरेन ईसर तीसरे स्थान पर रहीं.
Miss USA, Olivia Culpo, waves to the crowd after being crowned Miss Universe
88 सुंदरियों को मिस अमेरिका ने पछाड़ा
मिस यूनिवर्स 2011 रहीं अंगोला की लीला लोपेज ने प्लानेट हॉलीवुड में आयोजित भव्य समारोह ओलिविया को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. दुनियाभर की 89 सुंदरियों ने लास वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन में भाग लिया था.
इन्होंने चुनी मिस यूनीवर्स
मशहूर अमेरिकी गायक की लो ग्रीन, वनेजुएला के बेस बॉल चैंपियन पाबलो सैंडोवाल, जापान के मशहूर रसोइया माशाहारू मोरीमोतो और अमेरिकी बीच वॉलीबॉल चैंपियन केरी वाल्स जेनिंग्स प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडली में शामिल थे.
12 साल बाद भी इंडिया को नहीं मिला ताज
इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इंडिया को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी. इंडिया की शिल्पा सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाईं. इस तरह इंडिया इस ब्यूटी कॉम्पटीशन में पिछले 12 साल से ताज के लिए तरस रहा है.
Miss USA, Olivia Culpo, center, reacts with Miss Teen USA, Logan West, as she is announced as the new Miss Universe over first runner-up Miss Philippines, Janine Tugonon, left
Shilpa Singh, Miss India, walks the stage during the swimsuit portion
Miss USA Olivia Culpo takes center stage as she is announced as one of the five finalists
Miss Philippines, Janine Tugonon competes in the swimsuit competition
Miss Peru, Nicole Faveron, walks the stage during the swimsuit portion
Miss Brazil, Gabriela Markus, walks the stage
Miss Venezuela, Irene Sofia Esser Quintero, takes center stage
Renae Ayris, Miss Australia, walks the stage during the swimsuit
Melinda Bam, Miss South Africa, competes in the swimsuit portion
Miss Mexico, Karina Gonzalez, takes center stage as she is named as one of the 10 finalists
Miss France, Marie Payet, walks on stage during the swimsuit
International News inextlive from World News Desk