न्यूज एंकर देंगे नीना का साथ
खबरों के मुताबिक 25 साल की मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलूरी मोदी का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही भारतीय मूल के पीबीएस न्यूज के मशहूर एंकर हरि श्रीनिवासन भी नीना का साथ देंगे. माना जा रहा है कि आगामी 28 सितंबर को मोदी के स्वागत समारोह में न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में 20,000 से अधिक भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे. इसे अमेरिका में किसी भी शासनाध्यक्ष का अब तक का सबसे बड़ा स्वागत समारोह कहा जा रहा है.

सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता देंगे स्पीच
इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (IACF) के प्रवक्ता आनंद शाह ने कहा,'दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र के लोग दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को सुनने के लिये बेकरार हैं'. IACF को 400 से अधिक भारतीय अमेरिकी संगठनों का समर्थन हासिल है. शाह ने कहा कि मोदी के सार्वजनिक स्वागत समारोह को लेकर भारतीय अमेरिकियों में काफी उत्साह है. शाह ने कहा,'इस समारोह के टिकट फ्री में मिलेंगे. इस कार्यक्रम का प्रायोजन हजारों व्यक्तियों ने मिलकर किया है. जो अमेरिका और भारत के बीच मजबूत दोस्ती को बढ़ावा देने के लिये इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शामिल होने का उत्साहित हैं.'

लॉटरी से होगा डिसीजन
अमेरिका में मोदी के इस कार्यक्रम के लिये उपलब्ध सीटों के लिये बहुत अधिक आवेदन आये हैं. अब लॉटरी के जरिये डिसीजन किया जायेगा कि मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में मोदी को सुनने के लिये कौन लोग बैठेंगे. मोदी के स्वागत समारोह में हजारों आम लोगों के अलावा समुदाय के नेता तथा बड़ी संख्या में निर्वाचित पदाधिकारी मौजूद रह सकते हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk