रांची (पीटीआई / पीटीआई)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गुरुवार को रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। ईडी कार्यालय जाने से पहले एक कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कहा कि खनन मामले में हम पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। हम विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं। हमारी सरकार को अस्थिर करने का हर संभव प्रयास हो रहा है। अगर हम खानों और खनिजों से सालाना राजस्व की गणना करें तो यह 1000 करोड़ रुपये को नहीं छूएगा। मैं ईडी कार्यालय जा रहा हूं और देखना चाहता हूं कि वे इस आंकड़े तक कैसे पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा एजेंसी को मामले की विस्तृत जांच के बाद ही आरोप लगाने चाहिए।
सीएम सोरेन के समर्थन में एकत्र हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
इस बीच झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता आज मोराबादी मैदान में सीएम सोरेन के समर्थन में एकत्र हुए। वरिष्ठ मंत्री-विधायक भी आज सुबह-सुबह सीएम सोरेन के घर पर पहुंचे थे। बता दें कि ईडी ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए सोरेन को यहां अपने क्षेत्रीय कार्यालय में तलब किया। झारखंड के मुख्यमंत्री को शुरू में 3 नवंबर को संघीय जांच एजेंसी द्वारा बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए गवाही नहीं दी। हेमंत सोरेन ने तब समन के लिए तीन सप्ताह की मोहलत मांगी थी। एजेंसी ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध की पहचान की है।

National News inextlive from India News Desk