कानपुर। भारत में लोकसभा चुनाव लगभग करीब है। जब चुनाव का दौर आता है, महिला आरक्षण और महिलाओं को उनका अधिकार दिए जाने का मुद्दा उठता है। महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की बातें होती हैं। लेकिन चुनाव बाद सारी बातें बस बातें ही रह जाती हैं। जिस यूथ को चुनाव में डेमोक्रेसी का पावर बताया जाता है। बेहतर भविष्य और रोजगार का सपना दिखाया जाता है। वह रोजगार के लिए बस भटकता रह जाता है। आखिर ऐसा क्यों है? इस सिस्टम में बदलाव आना चाहिए। युवाओं को केवल सपने न दिखाएं, उनके लिए ठोस प्लान न बनाएं। यूथ केवल वोटर नहीं, बल्कि देश का भविष्य है। हमारे देश की सरकारों और पॉलिटिशियंस को ये समझना चाहिए। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के 'मिलेनियल्स स्पीक' कैंपेन के तहत चल रहे राजनी'टी' चर्चा में सोमवर को मिलेनियल्स ने कुछ इसी तरह से अपनी बातें रखी।

गोरखपुर में आतंकवाद पर बात
सोमवार को गोरखपुर के सिविल लाइन में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की राजनी-टी में सामने आया है कि बेरोजगारी दूर करके समस्याओं का सामाधान निकाला जा सकता है। यहां जब मिलेनियल्स से उनके मुद्दों पर बात की गई तो उनका पहला मुद्दा एजुकेशन सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी का रहा। इसके अलावा लोगों ने आतंकवाद पर भी खुलकर बात की।

 


स्किल्ड डेवलपमेंट पर करना चाहिए फोकस

कानपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मिलेनियल्स के बीच उबलते मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम साकेत नगर स्थित जागरण कॉलेज पहुंची। यहां निहारिका ने स्किल्ड डेवलपमेंट और रोजगार के बारे में बात की। इसके अलावा अन्य लोगों ने जवानों के सुरक्षा पर भी चर्चा की।

 


आरक्षण और विकास पर हुई बात

बरेली में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम सोमवार को श्री राम मूर्ति स्मारक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पहुंची। यहां आरक्षण, विकास, रोजगार और अन्य तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ लोगों ने कहा कि जो भी नेता इंडिया को दुनिया में एक विकसित देश के रूप में प्रस्तुत करेगा, उनका वोट उसी को जायेगा।

 


शिक्षा में रिजर्वेशन नहीं होना चाहिए
लखनऊ में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को हलवासिया मार्किट में स्थित पहल डिजाइन इंस्टिट्यूट पहुंची। यहां कुछ लड़कियों ने आरक्षण के मुद्दे पर बात की। उनका कहना था कि एजुकेशन सिस्टम में रिजर्वेशन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा कुछ छात्राओं ने गरीबी और रोजगार की समस्या को दूर करने की भी बात कही।

 


युवाओं और किसानों के लिए काम करने वाली सरकार चाहिए
आगरा में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम ज्वलंत मुद्दों पर कड़क बात करने के लिए सोमवार को कंपनी गार्डन में पहुंची। यहां रवि यादव ने कहा कि वह अपना वोट उसी देंगे जो युवाओं और किसानों के लिए काम करेगा।

 


सरकार को करना चाहिए अपना वादा पूरा
पटना में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम अनीसाबाद स्थित हिंदुस्तान क्लब में पहुंची। यहां लोगों ने आपसी मतभेद पर खुलकर बात की। चर्चा के दौरान नितीश कुमार ने कहा कि इस सरकार द्वारा किये गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, अगली सरकार से उम्मीद है वह अपने वादे को निभाएगी।