कानपुर। यूथ का पॉलिटिक्स में रूझान और हर फील्ड में उनका अहम योगदान इस वक्त देश की राजनीति में चर्चा का अहम विषय बना हुआ है। लोकसभा चुनाव नजदीक है और यूथ की विचारधारा बदल चुकी है। ऐसे में यूथ के मन की बात और उनके चुनावी मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी यूथ के लिए 'मिलेनियल्स स्पीक' के नाम से एक मंच उपलब्ध करा रहा है। इस मंच में यूथ डेली अपने मुद्दे हमसे शेयर कर रहे हैं। मंगलवार को हम देश के तमाम हिस्सों में पहुंचे और उनके मुद्दे जानने की कोशिश की। आइये जानते हैं इस लोकसभा चुनाव को लेकर मिलेनियल्स क्या कह रहे हैं।
सरकार को उच्च विभागों में नहीं करनी चाहिए दखलंदाजी
मिलेनियल्स के मुद्दों को जानने के लिए मंगलवार को हम पटना में राजीव नगर स्थित मेहता मार्केट में पहुंचे। यहां संजीत कुमार ने कहा कि कुछ समय से देखा जा रहा है कि सरकार हर विभाग में एक तरह से दबाव बना रही है। अधिकारियों को खुलकर काम करने की छूट नहीं दे रही है, सरकार को विभागों में किसी भी किस्म की दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने नोटेबंदी और देश में बेरोजगारी पर भी खुलकर बात की।
और भी विकास करने की जरुरत
कानपुर में दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स से बात करने के लिए चौबेपुर स्थित आस्था इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में पहुंची। यहां शिवानी ने कहा कि सरकार को अभी और विकास करने की जरुरत है। इसके अलावा अन्य लोगों ने रोजगार, सीमा पर जवानों की सुरक्षा और शिक्षा समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
बेरोजगारी देश की बड़ी समस्या
देहरादून में हम लोगों के उबलते हुए मुद्दों को जानने के लिए मंगलवार को झंडा बाजार में पहुंचे। यहां लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि हमें पार्टी से कोई मतलब नहीं है, हम आगामी लोकसभा चुनाव में वोट उसी को देंगे, जो देश के हित में काम करेगा। लोगों का कहना है कि अभी देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, आने वाली सरकार को इसी पर ध्यान देना होगा।
बातचीत के दौरान लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
प्रयागराज में दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम मंगलवार को नैनी स्थित शिवम जिम में पहुंची। यहां लोगों ने सेना द्वारा किये गए पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर खुलकर बात की। लोगों ने कहा कि सेना और राजनीति को अलग रखना चाहिए। सेना को लेकर राजनीति करना गलत है। बता दें कि लोगों ने बातचीत के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।