कानपुर। देश में बढ़े यूथ के वोट परसेंटेज से इस बार लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका भी अहम होगी। ऐसे में उनकी चुनावी राय जानना भी बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी यूथ को अपने चुनावी मुद्दे शेयर करने के लिए मिलेनियल्स स्पीक नाम से एक मंच उपलब्ध करा रहा है। फ्राइडे को हम यूथ के इन्हीं चुनावी मुद्दों को जानने के लिए राजीवपुरम में अभिनव सेवा संस्थान पहुंचे, जहां यूथ ने बड़े ही दमदार तरीके से अपने चुनावी मुद्दे हमसे शेयर किए। आइये जानें, यूथ क्या कह रहे हैं।
विकास पर ध्यान दे सरकार
कानपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मिलेनियल्स के बीच उबलते मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम किदवई नगर स्थित रबिंद्र क्लासेज में पहुंची। जब आरजे हरी ने युवाओं से चुनावी मुद्दों पर बात की तो यहां लड़कियों ने कहा कि जो भी नेता एजुकेशन, गरीबी और विकास पर ध्यान देगा वह उसी को वोट देंगी।
देश के बुनियादी ढांचों पर काम करे सरकार
पटना में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम दिनकर गोलंबर स्थित जीएस विजन क्लासेज में पहुंची। यहां वीरेंदर सिंह ने कहा कि हमें आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि वह रोजगार, शिक्षा और देश के बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर काम करे।
देश में गद्दारों से निपटे सरकार
शनिवार को दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में पहुंची। यहां लोगों ने कहा कि पाकिस्तान पर हमारे नेता को बाद में फोकस करना चाहिए, पहले हमारे देश में जो गद्दार हैं उनसे निपट लेना चाहिए, उनपर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
बदल गई है राजनीति
शनिवार को देहरादून में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट पहुंची। यहां लोगों ने कहा कि आज की राजनीति बहुत अलग हो गई है। अब राजनीति में लोग किसी पर व्यक्तिगत कमेंट करते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कई गाँवों का विकास नहीं हुआ, आने वाली सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह उनपर ध्यान देगी।
एजुकेशन पर होना चाहिए फोकस
लखनऊ में दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को गोमती नगर के विश्वासखंड में पहुंची। यहां अनुराधा ने कहा कि आने वाली सरकार को एजुकेशन पर फोकस करने की जरुरत है।