कानपुर। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के हितों का ध्यान रखते हुए 'MillennialsSpeak' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की गई है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में करीब 600 चर्चाएं आयोजित होंगी। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत कैंपेन के तीसरे दिन भी मिलेनियल्स से विभिन्न शहरों में चुनावी मुद्दों पर राय जानी गई। मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के दौरान तीसरे दिन यानी कि शनिवार को लखनऊ, कानपुर, पटना और बरेली के लोगों ने डिस्कशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया और लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिंदगी को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले चुनाव में वोट देने से पहले वह किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंगे। आइये, जानें मिलेनियल्स देश में इस बार क्या चाहते हैं।
लखनऊ में महंगाई और मेडिकल फैसिलिटी अहम
लखनऊ में मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के तीसरे दिन महंगाई, मेडिकल फैसिलिटी, रोजगार और महिला सुरक्षा का मुद्दा अहम रहा। मिलेनियल्स का कहना है कि, जो भी पार्टी इन मुद्दों पर ध्यान देगी, वह उसी को अपना वोट देंगे।
पटना में सरकारी विद्यालयों को विकसित करने पर बात
पटना में कैंपेन के तीसरे दिन रोजगार, महिला सुरक्षा और सरकारी विद्यालयों के विकास का मुद्दा खास रहा। मिलेनियल्स ने कहा कि अगर कोई नया कानून बने तो उसका पालन सख्ती से होना चाहिए। कुल मिलाकर, उनका यही कहना है कि जो भी पार्टी उनके मुद्दों की बात करेगी, वह उसी को अपना वोट देंगे।
बरेली में साफ-सफाई पर देना होगा ध्यान
बरेली में मिलेनियल्स ने कहा कि किसी भी सरकार को साफ सफाई पर ध्यान जरुरी है। अगर लोग इस काम में साथ नहीं दे रहे हैं तो सरकार को इस चीज के लिए प्रोमोट करना चाहिए।
मिलेनियल्स को कानपुर में चाहिए विकास
कानपुर में मिलेनियल्स ने विकास के मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी पार्टी कानपुर के विकास पर बात करेगी, वह उसी को वोट करेंगे।