कानपुर। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के हितों को देखते हुए 'MillennialsSpeak' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में लगातार मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों पर चर्चाएं की जा रही हैं। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत शुरू हुए इस कैंपेन के आठवें दिन कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के पांच बड़े शहरों में मिलेनियल्स ने अपने अलग-अलग मुद्दे सामने रखे। कुछ ने रोजगार तो कुछ ने दुश्मनों का सफाया करने की बात कही। बता दें कि मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के दौरान आठवें दिन लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिंदगी को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले चुनाव में वोट देने से पहले वह किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंगे। आइये, देखें गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ में मिलेनियल्स की क्या राय है?

दुश्मनों को चाहिए करारा जवाब
गोरखपुर में मिलेनियल्स ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम को गुरुवार को बताया कि उनका इस चुनाव में मुद्दा रोजगार का है। इसके साथ उन्होंने बताया कि दुश्मनों से लड़ने के लिए हमारे देश का रक्षा बजट मजबूत होना चाहिए। उनका कहना है कि जो भी पार्टी रोजगार के अलावा दुश्मनों को करारा जवाब देगी, वह उसी को अपना वोट देंगे।
 



रोजगार बढ़ाने पर बात

मिलेनियल्स के बीच उबलते मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम गरुवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में पहुंची। जब रेडियोसिटी के आरजे मयंक ने मिलेनियल्स से उनके मुद्दे के बारे में बात की तो शिक्षा में सुधार, रोजगार बढ़ाने, आदि का मुद्दा सामने आया।



शिक्षा में सुधार की जरुरत

प्रयागराज में मिलेनियल्स के मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम गरुवार को टैगोर टाउन स्थित तमन्ना पैरामेडिकल कॉलेज में पहुंची। यहां लोगों ने भ्रष्टाचार, शिक्षा में सुधार, रोजगार और आरक्षण पर खुलकर बात की।

 

 


कानपुर में महिला सुरक्षा का मुद्दा

कानपुर में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में गुरुवार को जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम पहुंची तो लोगों ने अपने अनेक मुद्दे सामने रखे। इसमें रोजगार, शिक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा आदि के मुद्दे अहम रहे।



आगरा में सफाई का मुद्दा

आगरा में ताल फिरोज खान, मधु नगर स्थित श्री घासी बाबा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसइटी में गुरुवार को मिलेनियल्स के बीच उनके मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत से यह पता चला कि उनके बीच सफाई का मुद्दा अहम रहा।