भारतीय सेना की ताकत:

इंडियन आर्मी में कुल 1,200,255 कर्मचारी हैं। इसके पास यु्द्ध टैंक 4,426 हैं। बखतर बंद वाहन की संख्या 6,704 हैं। स्वचलित तोप की संख्या 290, तोप 7,414 हैं। रॉकेट प्रोजेक्टर की संख्या 29 है।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

भारतीय वायुसेना की ताकत:

इंडियन आर्मी के पास के पास लड़ाकू विमान 676, हमलावर विमान 809, ट्रांसपोटर्स 857, ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 323 हैं। वहीं टोटल हेलीकॉप्टर की संख्या 666 है। वहीं हमलावर हेलीकॉप्टर 16 हैं।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

भारतीय नौसेना की ताकत:

भारत की नौ सेना में 295 जहाज हैं। वहीं विमान वाहक पोत 3, युद्ध पोत 14, विध्वंसक 11, लड़ाकू जलपोत 23, पनडुब्बी 15, पेट्रोल क्राफ्ट 139 और युद्ध पोत जहाज 6 हैं।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

भारत की परमाणु ताकत:

भारत के पास न्यूक्लियर वेपंस यानी कि परमाणु हथियर 130 हैं। मिसाइल की न्यूनतम रेंज करीब 150 किलोमीटर है। वहीं अग्नि 5 की रेंज करीब 5,000 से 8,000 किलोमीटर है। वहीं सूर्या मिसाइल की रेंज भी करीब 16,000 किमी है।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

पाकिस्तान सेना की ताकत:

इसमें कुल कर्मी 6,20,000 है। इसमें यु्द्ध टैंक की संख्या 2,924 है। बखतर बंद वाहन 2,828 है। वहीं स्वचलित तोप की संख्या 465, तोप 3,278 हैं। रॉकेट प्रोजेक्टर की संख्या 134 है।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

पाकिस्तान वायुसेना की ताकत:

पाकिस्तान के पास लड़ाकू विमान 301, हमलावर विमान 394, ट्रांसपोटर्स 261, ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 190 है। वहीं टोटल हेलीकॉप्टर की संख्या 316 है। वहीं हमलावर हेलीकॉप्टर 52 हैं।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

पाकिस्तान नौसेना की ताकत:

पाकिस्तान की नौसेना में 197 जहाज हैं। वहीं विमान वाहक पोत 0, युद्ध पोत 10, विध्वंसक 0, लड़ाकू जलपोत 0, पनडुब्बी 8, पेट्रोल क्राफ्ट 17 और युद्ध पोत जहाज 3 हैं।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

चीन सेना की ताकत:

चीन आर्मी में कुल 2,300,000  कर्मचारी हैं। इसके पास यु्द्ध टैंक 6,457 हैं। बखतर बंद वाहन की संख्या 4788  हैं। स्वचलित तोप की संख्या 1710, तोप 6264 हैं। रॉकेट प्रोजेक्टर की संख्या 1770 है।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

चीन वायुसेना की ताकत:

चीन के पास के पास लड़ाकू विमान 1,271, हमलावर विमान 1,385, ट्रांसपोटर्स 782, ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 352 हैं। वहीं टोटल हेलीकॉप्टर की संख्या 912 है। वहीं हमलावर हेलीकॉप्टर 206 हैं।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

चीन नौसेना की ताकत:

चीन की नौसेना में 714 जहाज हैं। वहीं विमान वाहक पोत 1, युद्ध पोत 51, विध्वंसक 35, लड़ाकू जलपोत 35, पनडुब्बी 68, पेट्रोल क्राफ्ट 220 और युद्ध पोत जहाज 31 हैं।

भारत,पाकिस्‍तान और चीन,देखें किसकी सेना में है कितना दम

तो इसलिए चीन में बैन हो गया 'विनी द पू' कार्टून शो

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk