सेना हथियार डालने पर मजबूर
इराक में सेना को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है. कई शहरों पर नियंत्रण ख्ाोने के बाद सेना वहां से पीछे हट गई. अल कयाम के बाद आतंकियों ने रावा और अना शहरों पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों के ताजा हमले से सेना का मनोबल काफी गिर चुका है अब वे इन हमलों को रोक पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. आतंकियों ने सीरिया से लगी सीमा पर कब्जे के बाद पश्चिम की ओर कदम बढ़ाया है.
इस्लामिक राष्ट्र के गठन की मांग
सीरिया की सीमा से लगी एक क्रासिंग भी आतंकियों के नियंत्रण में है. आतंकियों का लक्ष्य ण्एक इस्लामिक राष्ट्र का गठन करना है. जिसमें इराक और सीरिया को शामिल करना चाहते हैं.
अमेरिका ने इराकी सरकार को दिया दोष
अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी ने इराक पहुंचकर हालात को संवारने की कोशिश की है. अमेरिका का मानना है कि इराक में मलीकी के नेतृत्व में शिया सरकार ने देश को जोड़ने का मौका गंवा दिया है. अमेरिका चाहता है कि अरब देश इराक के नेताओं पर सरकार के पुनर्गठन पर दबाव बनाए.
International News inextlive from World News Desk