मोगादिशु (एएफपी)। अल-शबाब के आतंकियों ने सोमवार को सोमालिया में सूफी तीर्थस्थल पर खतरनाक हथियारों और सुसाइड कार बम से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक पादरी और उनकी पत्नी समेत 15 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हमला करने वाले आतंकी संगठन ने पादरी पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, इस आरोप को उन्होंने मानने से इंकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब पादरी और उनके अनुयायी तीर्थस्थल और अपने घरों में सो रहे थे।
सोमालिया में आतंकी हमला,पादरी समेत 15 लोगों की मौत और तीन हमलावर भी ढेर
तीन आतंकी ढेर

एक सुरक्षा अधिकारी अब्दिरहमान मोहम्मद ने कहा, 'हमलावरों ने तीर्थस्थल में प्रवेश करने के लिए पहले विस्फोटक वाहन का इस्तेमाल किया और अंदर आने के बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 15 लोग मारे गए और 10 अन्य लोग घायल हुए।' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन हमलावर ढेर हो गए और एक को जिंदा पकड़ लिया गया और इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के सहयोगी अल-शबाब नाम के आतंकी संगठन ने ली है। एक गवाह जमीला फराह ने बताया कि विस्फोट बहुत बड़ा था। हमले के बाद परिसर में ज्यादातर इमारतें ध्वस्त हो गईं।

26/11 मुंबई आतंकी हमला : उस रात पर्दों से लटके थे लोग, तस्वीरों में देखें 72 घंटों का वाे खाैफनाक मंजर

पाक करे आतंकियों से वैसा ही सलूक जैसा 9/11 के बाद अलकायदा के साथ हुआ: यूएस

International News inextlive from World News Desk