तैराकी, साइकिलिंग और फिर रनिंग
अमेरिका के फ्लोरिडा में हाल ही में एक अल्ट्रामैराथन आयोजित करवाई गई। इसे दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन माना जाता है क्योंकि प्रतिभागी को इस रेस को पूरा करने के लिए साइकिलिंग से लेकर स्वीमिंग में महारत हासिल करनी होती है। इस रेस को तीन दिन में पूरा करना होता हैं। मिलिंद ने पहले दिन 10 किमी तक तैराकी की और 142 किमी साइकिल चलाई। वहीं दूसरे दिन उन्होंने 276 किमी साइकिल चलाई। तीसरे और आखिरी दिन यह 51 साल का एक्टर 84 किमी दौड़कर रेस जीत गया।
फेसबुक पर शेयर की जीत की तस्वीरें
यह जीत मिलिंद के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि मिलिंद ने आधी मैराथन नंगे पैर दौड़ लगाई। मिलिंद ने इसकी खुशी अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'प्यारी दुनिया, अल्ट्रामैन मिलिंद सोमन को हैलो कहिए।' इस जीत के बाद मिलिंद को 'अल्ट्रामैन' का भी टाइटल मिल गया। फेसबुक पेज पर मिलिंद ने अपनी जीत की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें से एक फोटो में वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं।
2015 में ऐसे बने थे 'आयरनमैन'
इससे पहले 2015 में मिलिंद सोमन ने 'आयरनमैन' का खिताब अपने नाम किया था। चैलेंज को 15 घंटे और 19 मिनट में पूरा कर लेने के बाद मिलंद को आयरनमैन ऑफ इंडिया का खिताब दे दिया गया था। यह एक ट्राइथेलॉन प्रतियोगिता होती है जिसमें 3.8 किलोमीटर तक तैरना, 180.2 किलोमीटर साइकल चलाना और 42.2 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ना होता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk