इसी साल हुए एमटीवी वीएमए अवॉर्ड समारोह में उनकी पहनी पोशाक के लिए उन्हें इस 'ख़िताब' से नवाज़ा गया. इस समारोह में उन्होंने बेहद कम कपड़े पहने थे जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना भी हुई थी
टीवी स्टार किम कार्दाशियां इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें अपनी गर्भावस्था के दौरान सार्वजनिक तौर पर एक अजीब से पहनावे के लिए टॉप 10 'वर्स्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी' में जगह मिली.
इसके अलावा गायिका केशा, टीवी स्टार जुलियान हॉग और ज़ोशा मैमेट को भी इस लिस्ट में अपने ख़राब पहनावे के लिए जगह मिली.
'द हंगर गेम्स' की हीरोइन जेनिफ़र लॉरेंस को साल 2013 की 'बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी' चुना गया. इस साल ऑस्कर में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी उसके लिए उन्हें ये ख़िताब मिला.
डचेस ऑफ़ कैंब्रिज केट मिडिलटन, गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोम्ज़ और गायिका रिहाना को भी टॉप 10 'बेस्ट ड्रेस्ड' में जगह मिली. केट मिडिलटन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. अपनी गर्भावस्था के दौरान उन्होंने जिस गरिमामयी तरीक़े से कपड़ों का चुनाव किया उसके लिए इन्हें इस सम्मान का हक़दार माना गया और रिहाना को ग्रैमी अवॉर्ड समारोह के दौरान जो कपड़े पहने थे उसके लिए उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली.
International News inextlive from World News Desk