(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-
लेनोवो ने अपने इस वाइब S1 को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनी इसकी बॉडी में फ्रंट और बैक देनो में ग्लास का उपयोग किया गया है। वहीं पीछे का पैनल थोड़ा कर्व है और देखने में काफी स्लीक लगता है। यह स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है। जिसमें पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर शामिल हैं। इस फोन के दाहिने हाथ की ओर वॉल्यूम रॉकर और शक्ति / स्टैंडबाई बटन दिया गया है। इसके अलावा 3.5 मिमी ऑडियो जैक बाएं हाथ की ओर दिया गया है। इसके अलावा वहीं डुअल सिम कार्ड स्लॉट टॉप पर मौजूद है। यह फोन काफी चिकना होने से इसको फिसलने से बचाना होगा। इसे अलावा फोन की किनारी 7.8mm मोटी होने के साथ ही काफी शाइनिंग वाली है। इसके साथ ही इसे सफाई की काफी जरूरत होगी क्योंकि इसमें पीछे की ओर फिंगर प्रिंट काफी जल्दी पड़ जाएंगे।
(2) फीचर्स और ओएस :-
लेनोवो वाइब S1 को कंपनी ने कैमरा और लुक के साथ बेहतर फीचर से भी लैस किया है। इसमें मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 3GB रैम दी गई है। इतना ही नहीं फोन की इंटरनल मेमोरी 32G है जिसे 128GB तक मेमोरी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप चलता है। यह स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद पसंद आएगा क्योंकि इसमें दो डुअल सेल्फी कैमरे दिए गए है। इसका एक सेल्फी कैमरा 8MP का है जबकि दूसरा 2MP का है। इसके साथ ही के साथ ही मेन कैमरा 13MP का दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन हाई क्वालिटी सेल्फी के लिए डिजाइन किया गया है। जिससे की इस समय बाजार में मौजूद दूसरे जबर्दस्त सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन की तुलना में यूजर्स को भा सके।
(3) डिस्प्ले एंड परफॉर्मेंस :-
वाइब S1 को लेनोवो ने काफी शानदार डिजाइन में तैयार किया है। इसकी बॉडी एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनाई गई है। इसके फ्रंट और बैक दोनों ओर ग्लास का उपयोग किया गया है। वहीं पीछे का कर्व पैनल देखने में काफी स्लीक लगता है। इसमें 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1929x1080 पिक्सल दिया गया है। सबसे खास बात तो यह इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। जो इसे मजबूती के साथ खरोंच से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 5 प्वाइंट टच सपोर्ट है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके एक कैमरे का काम फोटो डिटेल पर काम करना और दूसरे कैमरे का काम इमेज को री-फोकस करना है।
(4) बैटरी लाइफ और कनक्लूजन :-
लेनोवो ने अपने इस वाइब S1 स्मार्टफोन में 2,420mAh की बैटरी दी है। यह सुबह 9 बजे से शाम छ बजे तक कॉलिंग, मैसेजिंग, वीडियो, स्ट्रीमिंग, सर्फिंग आदि चीजे करने पर अच्छा परफारमेंस देगी। जिससे साफ है कि करीब 15,999 की कीमत वाला यह स्मार्टफोन एक बजट वाला बेहतर स्मार्टफोन साबित होगा। इसकी कैमरे क्वालिटी से लेकर बाकी चींजे भी काफी अट्रैक्िटव हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह लेनोवो के दूसरे स्मार्टफोन की अपेक्षा बजट वाला स्मार्टफोन है। इसके अलावा क्वालिटी भी सबसे अच्छी देने की कैपेसिटी रखता है। इसकी डिजाइन, फीचर्स, बैटरी लाइफ और दूसरे फीचर्स की परफॉर्मेंस देखने से यह काफी किफायती स्मार्टफोन साबित हो रहा है।inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk