एचटीसी वन एम8 में भी लांच
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 के लेटेस्ट प्रिव्यू को नॉन लूमिया स्मार्टफोनों के लिए भी अवेलेबल कराया जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के ब्लॉग पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बिल्ड लूमिया फोनों जैसे लूमिया 930/लूमिया आईकन, लूमिया 640 और 640XL के साथ-साथ
एचटीसी वन एम8 को भी सर्पोट करेगा. इस ओएस के कोर्टाना फीचर के अंतर्गत नोटबुक, रिमाइंडर्स, फीडबैक को आसानी से यूज किया जा सकता है.
पीसी पर पहले आएगा विंडोज 10
इस ब्लॉग पोस्ट के हिसाब से विंडोज ओएस का नया वर्जन डेस्कटॉप और लैपटॉप पर पहले लांच किया जाएगा. इसलिए विंडोज फोन यूजर्स को इस वर्जन का कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है. विंडोज फोन यूजर्स के लिए विंडोज स्टोर बीटा जारी किया जाएगा. इसे देखकर विंडोज 10 के विंडोज स्टोर का अंदाजा लगाया जा सकता है.
पायरेटेड यूजर्स को नहीं मिलेगा फायदा
इसके साथ ही यह बात भी साफ कर दी गई है जो विंडोज फोन यूजर्स नकली विंडोज यूज कर रहे हैं उन्हें विंडोज 10 का फायदा नहीं मिल पाएगा. ऑरिजिनल फोन यूजर्स को जहां यह वर्जन फ्री में मिलेगा तो वहीं पायरेटेड यूजर्स को इस वर्जन के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk