सैन फ्रांसिस्को(आईएएनएस)| Microsoft अपने यूजर्स को सभी माइक्रोसॉफ्ट खातों में बिना पासवर्ड के साइन-इन ऑप्शन को शुरु करने जा रहा है। टेकक्रंच की रिपोर्ट बताती है कि ऐसा करके दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अन्य बड़ी कंपनियों की ही तरह पारंपरिक पासवर्ड बेस्ड लॉगइन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। दरअसल अकाउंट्स के पासवर्ड ही साइबर हमलों के सबसे बड़े शिकार बनते हैं, क्योंकि वीक और बार बार यूज किए जाने वाले पासवर्ड्स को क्रैक करना हैकर्स के लिए आसान साबित होता है।
Windows 11 लॉन्च से पहले कंपनी ने पासवर्ड-लेस ऑप्शन की शुरुआत की
बता दें कि कुछ ही हफ्तों में विंडोज 11 लॉन्च करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट पूरी तरह तैयार है। इससे पहले कंपनी अपने पासवर्ड रहित साइन-इन ऑप्शन को रोल आउट कर रही है। यह सर्विस इससे पहले केवल कमर्शियल ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध थी। इसका मतलब है कि अब यूजर्स आउटलुक, स्काइप और वनड्राइव जैसी कई सर्विसेज को पासवर्ड के बिना ही लॉगइन कर यूज कर पाएंगे। यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन के लिए पासवर्ड की बजाय माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर ऐप, विंडोज हैलो, फिजिकल सेक्योरिटी कीज और एसएमएस या ईमेल कोड का उपयोग कर पाएंगे।
The passwordless future is here. Learn more at https://t.co/LHJR2y1Vji pic.twitter.com/jGu6VR1iVL
— Microsoft (@Microsoft) September 15, 2021
विंडोज के ओल्ड वर्जन, Office 2010 और Xbox 360 को पासवर्ड से ही करना होगा लॉगइन
टेकक्रंच की रिपोर्ट बताती है कि कुछ माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स जैसे ऑफिस 2010 या इसके ओल्ड वर्जन , रिमोट डेस्कटॉप और एक्सबॉक्स 360 आदि के मामले में यह नया ऑप्शन फिल्हाल अभी नहीं मिलेगा। यानि इनके यूजर्स को अपनी ऐप्स पासवर्ड से ही लॉगइन करनी होंगी। इसी तरह, जो यूजर्स विंडोज 10 के पहले वाले वर्जन यूज कर रहे हैं, उन्हें भी लॉगइन के लिए पासवर्ड से मुक्ति नहीं मिलेगी। क्योंकि यह सुविधा केवल विंडोज 10 और विंडोज 11 पर ही उपलब्ध होगी। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि पासवर्ड रहित साइन-इन ऑप्शन आने वाले हफ्तों में यूजर्स को मिल जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी Azure AD अकाउंट्स के लिए भी पासवर्ड को खत्म करने के तरीके पर काम कर रही है। जिसमें एडमिन को यह राइट मिलेगा कि वो किसी यूजर्स के लिए पासवर्ड तो किसी के लिए बिना पासवर्ड लॉगइन की परमिट कर सकेगा।
Technology News inextlive from Technology News Desk