कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Microsoft Outage: 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक ठप हो जाने से दुनिया भर में लोगों को परेशान होना पड़ा है। देखते ही देखते पूरी दुनिया में करीब 95 प्रतिशत कंप्यूटर बंद हो गए थे। सर्वर डाउन होने का असर बैंकिंग, एविएशन, ट्रेडिंग से लेकर एजुकेशन फर्म सभी पर साफ देखने को मिला। हालांकि अब यह नार्मल हो रहा है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने का सोशल मीडिया पर मजाक भी खूब बन रहा है। लोग खूब मीम्स भी बना रहे हैं। वहीं मजाक बनाने वालों में एक्स के सीईओ और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क का नाम भी शामिल हो गया है। वह लगातार माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का मजाक बना रहे है।
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
सत्य नडेला दिया अपडेट
सर्वर नार्मल होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने आउटरेज को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि एक अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनिया के आईटी सिस्टम को बड़ा नुकसान हुआ। इसके साथ ही यह भी लिखा कि हम क्राउडस्ट्राइक के साथ मिलकर इस प्राब्लम पर काम कर रहे है। लोगों को टेक्निकल गाइडेंस और सपोर्ट कर रहे है ताकि जल्द से जल्द वह अपने सिस्टम पर ऑनलाइन काम कर सके।
एलन ने यूं बनाया मजाक
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के एक्स पोस्ट एक्स के सीईओ और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने फनी स्टाइल में कमेंट किया। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ठप हो जाने के कारण ऑटोमोटिव स्पलाई चेन पर इफेक्ट पड़ा है। इससे पहले एलन मस्क ने 15 घंटों तक ठप पड़े माइक्रोसॉफ्ट सर्वर का कई मीम्स पोस्ट कर मजाक बनाया था। एलन मस्क ने एक्स पर अपना 2021 का एक पोस्ट भी रिपोस्ट किया जिसमें उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की तुलना मैक्रोहार्ड से की है।
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
International News inextlive from World News Desk