हाव भाव और डिफरेंट स्टाइल
अक्सर ही लोग अपनी उम्र भूल जाते हैं या जिन लोगों को भूलने की बीमारी होती है वे अपने बच्चों की उम्र भूल जाते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि लोग कई जरूरी मौकों जैसे किसी फार्म आदि के भरने के समय उम्र भूल जाते हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका हल इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले इरा में सामने आ गया है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी पेशकश की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट ने सम्मेलन में एक नए टूल का ऐलान किया जो अब आसानी से किसी की भी उम्र का पता लगा लेगा. जो आपके चेहरे के हाव भाव और डिफरेंट स्टाइल से आपकी सही उम्र को बता देगा. आप जैसे ही इस पर अपना चेहरा डालेंगे तो यह आपकी प्रॉब्ल्म साल्व कर देगा.
एक पेज भी डाल रही
माइक्रोसॉफ्ट की न्यू फेस डायरेक्शन वाली एपीआई इसके लिए एक पेज भी डाल रही है. वेबपेज पर http://how-old.net को डालने का निर्णय किया है. जिससे जैसे ही इस नए टूल के यूजर्स अपना चित्र इस पर अपलोड करेंगे उनकी उम्र की भविष्वाणी आसानी से हो जाएगी.कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने जैसे ही अपनी इस सुविधा का फीडबैक जानने के लिए इसे करीब सौ लोगों के समूह में लिंक के जरिए भेजा. इसे अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई. कुछ ही घंटे में पूरी दुनिया से करीब 35 हजार लोगों ने पेज पर विजिट किया. कंपनी का दावा है कि यह यकीन करना काफभ् मुश्िकल है लेकिन यह पूरी तरह से सच है. इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट को पूरी उम्मीद है कि यह लोगों को काफी पसंद आएगा.Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk