ऐसी है जानकारी
कंपनी ने फिलहाल अपने इस 4G स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत 9300 रुपये बताई गई है। जल्द ही यूजर्स इस फोन को भारत में भी पा सकेंगे। अब क्योंकि फोन को माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी ने लॉन्च किया है, तो इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद आइए एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर।
ऐसे मिलेंगे स्पेसिफिकेशंस
इस अफोर्डेबल डिवाइस पर 4.7 इंच का HD (1280 x 720 pixels) IPS डिस्प्ले मिलेगा। फोन पर एड्रीनो 304 ग्राफिक्स के साथ क्वालकम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट मिलेगा। मेमोरी के लिए फोन पर 8 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसको 200 GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। इसके साथ ही 1GB की रैम दी गई है।
कैमरे पर करें गौर
अब बात करते हैं फोन पर कैमरे की। बड़ी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए इसपर 5 MP का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 2 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के नाम पर फोन पर आपको वाईफाई, ब्लूटूथ और 4G बैंड के साथ डुअल सिम सेटअप भी मिलेगा। पावर देने के लिए इसपर 2100 mAh की बैट्री दी गई है।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk