क्या होगा खास
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 435 हार्डवेयर के मामले में अन्य फोन्स के चार्ट में सबसे नीचे आता है, लेकिन फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. फोन पर विंडोज 10 के गारेंटेड अपडेट मिलते रहते हैं. हैंडसेट WP8.1 (लूमिया डेनिम) के लेटेस्ट रिलीज से प्रीलोडेड है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में यह भी खुलासा किया है कि फोन रिलीज होने के साथ ही अपने आने वाले ओएस पर रन करेगा.  

कई रंग में देगा आपको आपका अंदाज
माइक्रोसॉफ्ट के अन्य फोन्स की तरह ये फोन भी कई रंगों में आ रहा है, जैसे काला, सफेद, नारंगी और हरा. हालांकि इनमें पहले दो रंग अभी मार्केट में उपलब्ध हैं और अन्य बाकी रंग जल्द ही आने को तैयार हैं. हैंडसेट 4 इंच स्क्रीन पर WVGA डिस्प्ले देगा और इस पर भी आपको मिलेंगे दोनों तरह के कैमरे. 2 MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर है VGA स्नैपर.

कनेक्टिविटी के लिये क्या है खास
फोन के अंदर के पार्ट्स की बात करें तो लूमिया 435 में दिया गया है डुअल सिम कार्ड स्लॉट, जो इसकी मार्केट को बढ़ाने के लिये काफी अच्छा है. फोन में कनेक्टिविटी के लिये दिया गया है HSPA+ और 1.2GHz क्वाडकोर क्वालकम प्रोसेसर इसको मजबूत फिटिंग देता है.

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Microsoft Lumia 435 Smartphone

Sim

Dual SIM

Display

4-inch FWVGA display

Memory

1GB RAM, 8GB storage (128GB microSD expandable)


Connectivity

Bluetooth 4.0, Wi-Fi b/g/n, GPS, HSPA+

Camera

2MP rear imager, 0.3MP front camera

OS

Windows Phone 8.1 (planned update to Windows 10)

CPU

1.2GHz quad core processor

GPU

-

Battery

1560mAh battery

Price

5,999 /-

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk