डिवाइस नए स्टाइलस के साथ
माइक्रोसॉफ्ट के इस विंडोज 10 इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने इसे लॉन्च किया है। यह लैपटॉप सर्फेस बुक बिल्कुल टैबलेट की तरह से काम करेगा। इस दौरान सत्य नडेला का कहना था कि इस अभी विंडोज 10 को लॉन्च हुए लगभग हुए दो महीने ही हुए हैं। ऐसे में वर्तमान में विंडोज 10 के 11 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। जिससे कंपनी ने अब इसे नए उपकरणों पर चालू करने का फैसला लिया है। उनका कहना था कि यह सर्फेस बुक एप्पल के मैकबुक और गूगल के क्रोमबुक से सीधी टक्कर देने की क्षमता रखता है। कपंनी की यह डिवाइस नए स्टाइलस के साथ आएगी।
13.5 इंच स्क्रीन दी गई
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक की कीमत 1,499 डॉलर यानी लगभग 97,787 रुपये आंकी गई। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और जब कि इसकी सेल 26 अक्टूबर से की जाएगी।इसमें कंपनी ने कई सारे हाइटेक फीचर्स देने का दावा किया है। इसमें 13.5 इंच स्क्रीन दी गई है। माइक्रोसॉफ्ट के इस 2In1 डिवाइस में 13.5 इंच का 3000x2000p टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन करीब मिलियन पिक्सल को सपोर्ट करेगी। स्क्रीन पर 0.4mm गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस डिवाइस को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है।
लैपटॉप काफी पॉवरफुल होगा
inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk