अप्रेल में आ सकता है नया लूमिया
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अपकमिंग 'लूमिया 430' फोन को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है. यह फोन अप्रेल महीने के आखिरी हफ्ते में लांच हो सकता है. इस फोन को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लांच किया जाएगा जिससे पहली बार स्मार्टफोन यूज करने वाले मोबाइल यूजर्स इस डिवाइस को चुन सकें. फिलहाल इस डिवाइस को मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया-पेसेफिक, रूस, कजाखिस्तान और बेलुरस में अप्रेल की शुरुआत में लांच किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में इस फोन को $70 में लांच किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस हिसाब से भारत में यह डिवाइस 4000 रुपये के आसपास लांच की जाएगी. यह फोन ब्ले और ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगी.
कैसे हैं फोन के फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 430 कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स ऑफर करता है. मसलन यह फोन माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर काम करता है. इस डिवाइस को माइक्रोसॉफ्ट के अपकमिंग ओएस विंडोज 10 तक अपग्रेड भी किया जा सकता है. विंडोज के साथ-साथ इस फोन में आप यूजफुल माइक्रोसॉफ्ट एप्स जैसे ऑफिस, स्काईप और वनड्राइव को भी यूज कर पाएंगे. बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए यह फोन 1.2GHz के डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk