फिर तो जगना ही पड़ेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रायड यूजर्स के लिए Mimicker अलॉर्म एप लॉन्च किया है। जैसा कि इसका नाम है, उसके चलते जब यह अलॉर्म बजेगा तो वह यूजर्स को इसकी नकल करनी पड़ेगी। इस एप को लॉन्च करने का मुख्य मकसद यूजर्स को स्नूज बटन से दूर रखना है ताकि अलॉर्म बजने के बाद उन्हें मजबूरी में उठना ही पड़े। डेवलपर्स का कहना है कि, 'Mimicker अन्य अलॉर्म से काफी अलग है। यह एक तरह का गेम है जिसे आपको डिसमिस या स्नूज से स्टार्ट करना होगा। यूजर्स अगर इसे स्नूज करते हैं तो यह डिफॉल्ट के चलते गेम में 5 मिनट की देरी कर देगा। वहीं डिसमिस करने पर अलॉर्म म्यूट हो जाएगा। लेकिन आपके पास 30 सेंकेंड होंगे इस चैलेंज को पूरा करने में।'
गेम पूरा न होने पर फिर से बजेगा
अगर आप इस तय समय में गेम पूरा नहीं कर पाते हैं। तो एप को लगेगा कि यूजर्स फिर से सो गया और यह दोबारा बजने लगेगा। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि अलॉर्म बंद हो जाए तो आपको गेम पूरा करना ही होगा। वैसे यह काफी अनोखा अलॉर्म है। यह यूजर्स को कितना पसंद आता है, यह बाद में पता चलेगा। लेकिन यह इंट्रेस्टिंग काफी है।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk