न लें टेंश्ान चलता रहेगा आपका कम्प्यूटर
टेंश्ान लेने की कोई बात नही है, माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज एक्सपी को सपोर्ट बंद करने के बाद भी आपका कम्प्यूटर चलता रहेगा. बस आपके कम्प्यूटर सिस्टम की सिक्योरिटी जरूर प्रभावित होगी. इसके अलावा समय के साथ कई और एप्लीकेशंस जैसे फोटोशॉप, वीएलसी, ईमेज एडिटिंग के अपडेटेड वर्जंस भी विंडोज एक्सपी को सपोर्ट करना बंद कर देंगे, जिससे आप को थोड़ी प्राब्लम हो सकती है.
दो ऑप्शन होंगे आपके पास
आने वाली 8 अप्रैल के बाद आपके पास दो आप्शंस होंगे जिनमें से आपको
कोई एक चूज करना होगा. कम्पनी के अनुसार विंडोज एक्सपी यूजर्स को या तो अपने कम्प्यूटर्स को विंडोज के लेटेस्ट वर्जन
विंडोज 8.1 से अपग्रेड करना चाहिये या फिर एक नया कम्प्यूटर परचेज करना चाहिये.
अपडेट करें 7 अप्रेल तक
अगर आप विंडोज एक्सपी यूज कर रहे हैं तो अपने पर्सनल कम्प्यूटर को आने वाली 7 अप्रेल तक अपडेट करना ना भूलें. एक्सपर्टस के मुताबिक आप को अपने कम्प्यूटर को अपडेटेड ब्राउजर, प्लगइंस, और अच्छे एंटी-वायरस के साथ रेडी रखना चाहिये जिससे फ्यूचर में किसी तरह की प्राब्लम को फेस ना करना पड़े.
फोरम्स से मिलेगी मदद
फोरम्स वो साइट्स होती हैं, जहां कम्प्यूटर यूजर्स एक दूसरे की कम्प्यूटर रिलेटड प्राब्लम्स के लिये सॉल्यूशन प्रोवाइड कराते हैं. 8 अप्रैल के बाद सिस्टम में आने वाली हर तरह की प्राब्लम्स के लिये फोरम्स की हेल्प ले सकते हैं.
मन बनाएं अपडेट होने का
यूं तो आप 8 अप्रैल के बाद भी अपने एक्सपी कम्प्यूटर को यूज कर सकते हैं पर एक्सपर्टस के अनुसार विंडोज एक्सपी कम्प्यूटर को अपडेट करना जरूरी होगा टाइम के साथ्ा
पुराने कम्प्यूटर्स को हैकर्स से बचाना मुश्किल हो जायेगा.
Business News inextlive from Business News Desk