विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अब अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर बेस कई सारी डिवाइसेस को एक साथ बाजार में लॉन्च कर रही है। इस दौरान अब इसने अपने नए स्मार्टफोन को लूमिया 550 के नाम से लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह स्मार्टफोन 4जी है। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को कई सारे बेहतर और हाईटेक फीचर्स मिलेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि यह स्मार्टफोन विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इसमें बैटरी बैकअप काफी अच्छा देने का दावा है।  माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 550 की कीमत 9100 रुपये रखी है। कंपनी का कहना है कि यह विंडोज 10 पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन एक बजट वाला फोन हैं। यह फोन दिसंबर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।


4.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन
लूमिया 550 में 4.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके कैमरे की क्वालिटी भी काफी अच्छी बताई जा रही है। इसमें 5 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 2 मैगापिक्सल का कैमरा लगाया है। रियर कैमरे में ऑटो/मैनुअल एक्सपोजर, जीयोटैगिंग और टच फोकस जैसे फीचर हैं। इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम दी गई है। वहीं फोन की इंटरल मैमोरी 8 जीबी है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम पर है। इसमें 2जी नेटवर्क पर 16 घंटे, 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे और 4जी पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम देने की क्षमता होगी।

Model

Microsoft Lumia 550

Sim

Dual sim

Display

4.7in HD

Memory

8GB internal, microSD support up to 200GB

Connectivity

4G LTE (nano-SIM), 802.11b/g/n, Wi-Fi Hotspot, Bluetooth 4.1, Micro-USB

Camera

5Mp rear with LED flash , 2Mp front

OS

Windows 10

CPU

1.1GHz Qualcomm Snapdragon 210, quad-core

GPU

Battery

2100mAh, removable

Price

9100 Rs

Technology News inextlive from Technology News Desk