नई दिल्ली (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चेतावनी दी है। इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर दुनिया "महामारी के सबसे बुरे हिस्से में प्रवेश कर सकती है" क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। ट्वीट्स की एक सीरीज में, गेट्स ने कहा कि उन्होंने अपनी अधिकांश हाॅलीडेज प्लान को कैंसेल कर दिया है क्योंकि उनके करीबी दोस्त तेजी से कोविड -19 वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। जब ऐसा लग रहा था कि जीवन सामान्य हो जाएगा तो हम महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर सकते हैं। हम सभी के लिए ओमिक्रोन घर पर दस्तक देगा।


एक इवेंट का कैंसिल होना जिंदगी के कैंसिल होने से अच्छा है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने पहले ही ओमिक्रोन प्रसार के मद्देनजर कहा था कि एक इवेंट का कैंसिल होना जिंदगी के कैंसिल होने से अच्छा है। अमेरिका में, ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां यह 73 प्रतिशत नए संक्रमणों के लिए जिम्मेदार है। बिल गेट्स ने यह भी कहा कि ओमिक्रोन इतिहास में किसी भी वायरस की तुलना में तेजी से फैल रहा है। यह जल्द ही दुनिया के हर देश में होगा। अभी यह अज्ञात है कि ओमिक्रोन आपको कितना बीमार बनाता है। हमें इसे तब तक गंभीरता से लेने की जरूरत है जब तक हम इसके बारे में अधिक नहीं जानते।

ओमिक्रोन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर लेकिन ज्यादा संक्रामक
बिल गेट्स ने दावा किया कि ओमिक्रोन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है, लेकिन इसके मामलों में सबसे ज्यादा उछाल होगा क्योंकि ये सबसे ज्यादा संक्रामक है। ऐसे में हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल रखना होगा। ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच, यूके में वैज्ञानिकों ने तत्काल नियमों का आह्वान किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि कोविड उपायों को लागू करने के लिए नए साल तक इंतजार करना "बहुत देर हो चुकी" हो सकती है। यूके ने अब तक ओमिक्रोन के 37,000 से अधिक पुष्ट मामले दर्ज किए हैं, जिनमें पिछले दो-तीन दिनों में अधिकांश मामलों का पता चला है, और 12 मौतें हुई हैं।

अगर सही कदम उठाते हैं तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती
वहीं भारत में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नया कोविड संस्करण ओमिक्रोन डेल्टा संस्करण की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है। बिल गेट्स ने कहा कि यहां अच्छी खबर यह है कि अगर ओमिक्रोन इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि एक बार जब यह किसी देश में हावी हो जाता है, तो वहां लहर 3 महीने से कम समय तक चलनी चाहिए। वे कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मुझे अभी भी विश्वास है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है। बता दें कि भारत में अब तक 213 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk