फ्री में होगा अपग्रेड
कंपनी के इस नए ओएस Windows 10 को लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि कंपनी ने मेल के जरिए इसे तुरंत ही अपग्रेड करने की सलाह दी है. जो यूजर्स (Windows 7 SP1 or Windows 8.1) वर्जन पर काम कर रहे हैं, वे इसे Windows 10 में अपग्रेड कर सकते हैं. वैसे कंपनी फ्री अपडेशन दे रही है.
विंडोज का आखिरी वर्जन है Windows 10
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने लेटेस्ट ओएस Windows 10 पर और अधिक वर्क करेगी. इसके चलते अब विंडोज का नया ओएस वर्जन नहीं बनाया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े जेरी निक्सन ने बताया कि, विंडोज का लेटेस्ट ओएस वर्जन Windows 10 लॉन्च किया जा चुका है. और यह कंपनी का आखिरी ओएस वर्जन होगा. इसके आगे अब Windows 11 नहीं बनाया जाएगा. हमारी पूरी टीम अब Windows 10 पर ही वर्क करेगी.
फ्यूचर में मिलते रहेंगे अपडेशन
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भले ही नए ओएस को बनाना बंद कर दिया हो, लेकिन इसके लेटेस्ट ओएस Windows 10 में अपडेशन मिलते रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसको समय-समय पर अपडेट करती रहेगी और जो इंप्रूवमेंट होंगे उन्हें इसमें एड कर देगी. आपको बताते चलें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही Windows 8.1 को रिप्लेस करके Windows 10 को लॉन्च किया था.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk