ये स्मार्टफोन सबसे पहले होंगे अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, लूमिया हैंडसेट में सबसे पहले विंडोज 10 अपडेशन मिलेगा। जिसमें कि Lumia 430, Lumia 435, Lumia 532, Lumia 535, Lumia 540, Lumia 640, Lumia 640 XL, Lumia 735, Lumia 830 और Lumia 930 शामिल हैं। वैसे कंपनी ने इसमें जितने भी हैंडसेट लिस्टेड किए हैं, उनमें से कुछ हाई रेंज के तो कुछ बजट स्मार्टफोन भी हैं। यूजर्स को मोबाइल में विंडोज 10 अपडेट करने से पहले Lumia Denim update इंस्टॉल करना होगा।

नवंबर तक मिलेगा अपडेशन
सोर्सेज की मानें, तो माइक्रोसॉफ्ट अपने मोबाइल के लिए विंडोज 10 को नवंबर तक लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है। बताते चलें कि, यह लेटेस्ट ओएस विंडोज 8 और विंडोज 7 से कई गुना तेज और स्मार्ट है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स एड किए हैं, जो यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस का मौका देंगे।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk