स्क्रीन साइज
लूमिया 630 साढ़े चार इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 480 x 854 पिक्सेल के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आता है. वहीं माइक्रोमैक्स कैनवास विन डब्ल्यू121 का स्क्रीन साइज लूमिया के मुकाबले बड़ा है. इसकी स्क्रीन साइज पांच इंच और रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सेल है. कैनवास विन की डिस्प्ले क्वालिटी जहां बेहतर है वहीं लूमिया में स्क्रैच रेजिस्टेंट गोरिल्ला ग्लास की लेयर है.
कैमरा
कैनवास विन डब्ल्यू121 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा फोन में दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. जो सेल्फी लेने और वीडियो कांफ्रेंसिंग के काम आ सकता है. वहीं लूमिया 630 में ऑटोफोकस के साथ बिना फ्लैश का 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया हुआ है. फोन में फ्रंट कैमरा भी नहीं है.
प्रोसेसर
लूमिया 630 प्रोसेसिंग स्पीड के मामले में कैनवास से थोड़ा सा बेहतर साबित हो सकता है. लूमिया में जहां 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं कैनवास विन डब्ल्यू121 1.2 गीगाहर्ट्ज के क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर के साथ आ रहा है.
स्टोरेज
जहां तक स्टोरेज का सवाल है दोनों ही फोन 8 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आते हैं. कैनवास विन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी बढ़ाई जा सकती है. दोनों ही डुअल सिम फोन हैं. इसके अलावा वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ 4.0 जैसी सुविधाओं से लैस हैं. माइक्रोमैक्स का कैनवास विन डब्ल्यू121 जहां कीमत और स्पेक्स के मामले में लूमिया 630 पर कहीं भारी है वहीं लूमिया लुक और फील व सॉफ्टवेयर के मामले ही स्कोर करता है.
कीमत
माइक्रोमैक्स ने कैनवास विन W121 को 9500 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा है वहीं नोकिया लूमिया 630 की वर्तमान कीमत लगभग 10,404 रुपए है.
फीचर्स | माइक्रोमैक्स कैनवास विन W121 | नोकिया लूमिया 630 |
प्राइस | 9,500 | 10,404 |
डिस्प्ले स्क्रीन | 5' आईपीएल डिस्पले विद 720 x 1280 पिक्सल | 4.5' आईपीएल डिस्पले विद 480 x 854 पिक्सल |
कैमरा | 8MP रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और 2MP का फ्रंट कैमरा | 5MP ऑटो फोक्स का रियर कैमरा बिना एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरा के |
मेमोरी | 4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट | 8 GB इंटरनल विद 128 GB एक्सटरनल सर्पोट |
ओएस | विंडोज 8.1 ओपरेटिंग सिस्टम | विंडोज 8.1 ओपरेटिंग सिस्टम |
प्रोसेसिंग स्पीड | 1.2GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर | 1.2GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर |
रैम | 1 GB RAM | 512 MB RAM |
बैटरी | 1800mAh, ली-ईऑन बैटरी | 1830mAH, ली-ईऑन बैटरी |
सिम | डुअल सिम | डुअल सिम |
Technology News inextlive from Technology News Desk