कैनवास मेगा
माइक्रोमैक्स कैनवास मेगा डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है। इसमें 5.5 इंच आईपीएस की डिस्पले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाला है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी की हे। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2820 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 10 घंटे का टॉक टाइम और 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Micromax Canvas Mega

Sim

Display

5.5  inches

Memory

8  gigabytes eMMC

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

13MP rear camera,5 MP front facing camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

1.4GHz. 

GPU

Battery

2820  mAh battery

Price

7,999. RS


कैनवास मेगा 4जी

माइक्रोमैक्स कैनवास मेगा 4जी (क्यू417) में 5.5 इंच का एचडी (720X1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन भी डुअल-सिम है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके दोनों कैमरे भी माइक्रोमैक्स कैनवास मेगा जैसे ही दिए गए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवास मेगा 4जी की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। इसे भी कैनवास मेगा की तरह ही 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलाव कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी के अलावा 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और ए-जीपीएस शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Micromax Canvas Mega 4G

Sim

Display

5.5  inches

Memory

16 gigabytes eMMC

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

13MP rear camera, 5 MP front facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.3GHz

GPU

Battery

2500 mAh battery

Price

10999. RS

Technology News inextlive from Technology News Desk