लैपटैब की बनावट
माइक्रोमैक्स के इस लैपटैब की पूरी बॉडी मैटल की बनी है. लैपटैब पर 10.1 इंच की IPS टचस्क्रीन (1280 x 800 पिकसल्स) दी गई है. ग्रे मेटल कलर की बॉडी के साथ इसके स्पीकर ग्रिल्स पर ब्लैक फिनिश और टॉप पर पोर्ट्स के आसपास टैबलेट को स्टाइलिश लुक दिया गया है. इसके टॉप पर आपको मिलेगा सिम स्लॉट, माइक्रो एसडी स्लॉट, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक. इसके दाहिने तरफ आपको एक बढ़ा बटन मिलेगा, जो पावर और वॉल्युम बटन है.
की-बोर्ड डॉक
बॉक्स के अंदर आपको की-बोर्ड डॉक भी मिलेगा. डॉक के ऊपर मैग्नेटिक क्लिप दी गई है, जो कि मेटल की ही बनी है. इसपर आपको 82 कीज़ का की-बोर्ड मिलेगा, जो कि ट्रैक पैड पर बना हुआ है और उसके साथ में पावर इंडीकेटर लाइट भी दी गई है. डॉक के साइड में माऊस और स्टोरेज ड्राइव जैसी एक्सेसरीज को कनेक्ट करने के लिए फुल साइज़ USB 2.0 पोर्ट दिया गया है. इस टैबलेट को डॉक पर फिक्स भी किया जा सकता है और इससे हटाकर हाथ में भी लिया जा सकता है.
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
माइक्रोमैक्स का ये लैपटैब विंडोज़ 8.1 पर रन करता है. वहीं इसको पावर देता है क्वाडकोर इंटेल एटोम प्रोसेसर. लैपटैब पर मेमोरी के नाम पर दी गई है 2GB की रैम और 32GB का फ्लैश स्टोरेज. इनके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशंस के अंतर्गत इसपर दिया गया है एक्सपेंशन के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट, 3G सिम स्लॉट और चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट. इसमें 10 घंटे के बैकअप के साथ 7,700mAh की बैट्री भी दी गई है. इसको अन्य फोन या टैबलेट्स की चार्जिंग के लिए पावर बैंक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सबके साथ इसपर आपको मिलेगा डुअल स्पीकर, डुअल कैमरा (2MP front, 2MP rear), USB होस्ट सपोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 भी.
निष्कर्ष
माइक्रोमैक्स की इस डिवाइस के जैसी डिवाइस पहले ही कई कंपनियों की ओर से उतारी जा चुकी है. Notion Ink, Swipe and iBall इनमें प्रमुख हैं, लेकिन इन सभी की कीमतें 20,000 के आसपास हैं. ऐसे में 15,000 में फुल हाईब्रीड विंडो डिवाइस एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है. सिर्फ एक चीज जो अन्य डिवाइसेस की तुलना में इसमें कम पाई जाती है, वह है HDMI की मौजूदगी, लेकिन ये कोई बहुत बड़ी कमी नहीं है. कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से इस लैपटैब पर वाजिब दाम पर हमें बहुत कुछ मिल रहा है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk