किताब पढ़ो और छूट पाओ
अमेरिका के मिशिगन की एक बारबर शॉप में कस्टमर को डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि यह डिस्काउंट सिर्फ बच्चों को ही मिल रहा है। यानी कि जो बच्चा यहां बाल कटवाने आएगा उसे 2 डॉलर (करीब 120 रुपए) की छूट मिलेगी। लेकिन एक शर्त है कि बाल कटवाते समय उन्हें किताब पढ़नी होगी और वह भी तेज आवाज में। दुकान के मालिक एलेक्स फुलर का कहना है कि, वह ऐसा करके बच्चों को वीडियो गेम्स और टीवी से दूर रखना चाहते हैं और उनका पढ़ाई में ध्यान लगे।
पेरेंट्स को पसंद आया यह तरीका
फुलर ने करीब एक साल पहले रीड टू योर बारबर पहल के साथ इसकी शुरुआत की थी। यह तरीका पेरेंट्स और टीचर्स को काफी पसंद आ रहा है। बारबर का काम केवल बच्चों को किताबें पढ़ाना ही नहीं है। वह इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि बच्चे ने क्या पढ़ा और जो पढ़ा उसे पूरा किया या नहीं। जिन बच्चों का हेयरकट किताब खत्म होने से पहले पूरा हो जाता है। उन्हें अगली बार उन्हें उसी जगह से पढ़वाया जाता है जहां से उसने छोड़ा था।
करोड़ों का बंगला छोड़ 10 साल तक अंधेरे कमरे में रहे पति पत्नी, करते थे ये सब
कई जगह हुई इसकी शुरुआत
इस दुकान के बारबर ग्रिफनि बताते हैं कि यह पहल कई शहरों में चल रही है। जिसमें आयोवा, ह्यूस्टन, टेक्सास, कोलंबस और ओहिया शामिल है। शुरुआत में ग्रिफिन अपने घर पर रखी पुरानी किताबें लेकर दुकान आए थे और बच्चों को पढ़वाते थे। लेकिन अब यहां नई-पुरानी सभी किताबें हैं।