ऑफिशियल एनाउंसमेंट अभी नहीं
अमेरिकी प्रेजीडेंट बराक ओबामा के भारत आने की तारीख नजदीक आते ही कुछ सवाल भी खड़े हो गये हैं. हालांकि इन सभी सवालों का जवाब देने से सभी उच्च स्तरीय अधिकारी कतरा रहे हैं. इसी बीच एक सवाल यह भी सामने आया कि, क्या इस बार भारतीय दौरे पर मिशेल ओबामा साड़ी पहनेंगी. इसके अलावा यह भी चर्चा है कि इस बार अमेरिकी प्रेजीडेंट ओबामा अपनी बेटियों मालिया और साशा के साथ आ रहे हैं.
26 जनवरी को होंगे मुख्य अतिथि
आपको बताते चलें कि अमेरिकी प्रेजीडेंट बराक ओबामा दूसरी बार भारत आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण भेजा था. फिलहाल ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल का आना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उनकी बेटियों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इससे पहले 2010 के भारतीय दौरे पर मिशेल आईं थी और उन्होंने ज्यादातर समय स्कर्ट पहने हुई थी. मिशेल ने उस समय भारतीय परिधानों को लेकर किसी तरह की रुचि नहीं दिखाई थी. लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि वह साड़ी पहनकर सुर्खियां बटोरेंगी.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk