जॉयस ने शुक्रवार को उप प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख पद से दिया था इस्तीफा
जॉयस ने बीते शुक्रवार को उप प्रधानमंत्री और अपनी नेशनल पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल में यह पता चला था कि उनका अपने ही कार्यालय की एक महिला कर्मचारी के साथ अफेयर चल रहा है। वह उनके बच्चे की मां भी बनने वाली है। यह उजागर होने के बाद उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बन गया था।
नेशनल पार्टी के सांसदों ने 53 वर्षीय मैककार्मेक को चुना अपना नया नेता
स्थानीय मीडिया के अनुसार, नेशनल पार्टी के सांसदों ने 53 वर्षीय मैककार्मेक को अपना नया नेता चुना है। नेशनल पार्टी सरकार में साझीदार है और टर्नबुल की कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के साथ हुए समझौते के तहत उन्हें उप प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया गया। उन्हें इस बाद की शपथ दिलाई गई।
डिप्टी पीएम के अलावा संभालेंगे बुनियादी सुविधाओं और परिवहन मंत्रालय
वह उप प्रधानमंत्री के आलावा बुनियादी सुविधाओं और परिवहन मंत्रालय का कार्यभार भी संभालेंगे। एक स्थानीय अखबार के संपादक रह चुके मैककार्मेक ने पत्रकारों से कहा, 'मैं लोगों को यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि मेरे सामने बड़ी चुनौतियां हैं और मैं उनका सामना करूंगा।'
International News inextlive from World News Desk