कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 37वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ को 36 रन से जीत मिली। इस जीत में केएल राहुल का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और 36 रन से मैच हार गई।
राहुल ने अकेले संभाला मोर्चा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अकेले ही मोर्चा संभाला। सारे बल्लेबाज बस खड़े रह गए और राहुल ने एक छोर से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। कप्तान ने 62 गेंदों में 103 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने 22, क्विंटन डी काॅक 10 और दीपक हुड्डा ने 10 रन की पारी खेली। बता दें राहुल का इस सीजन मुंबई के खिलाफ दूसरा शतक है। पहले मैच में भी केएल ने 103 रन की पारी खेली थी।
मुंबई की बल्लेबाजी में नहीं रहा दम
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में इस सीजन दम नहीं दिख रहा। सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन लगातार फ्लाॅप साबित हो रहे। किशन ने 20 गेंदों में 8 रन बनाए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 3 और सूर्यकुमार यादव ने 7 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए वहीं तिलक वर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। पोलार्ड से काफी उम्मीदें थी मगर उन्होंने 20 गेंदें खेली और सिर्फ 19 रन बनाए, चौका एक भी नहीं लगाया। आखिर में मुंबई की टीम 36 रन से चूक गई और सीजन में लगातार आठवां मैच गंवाना पड़ा।