संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र पिजिजियापन शहर के दक्षिण-पश्चिम में 85 किलोमीटर दूर व ज़मीन से 70 किलोमीटर गहराई में था।
मैक्सिको के अलावा गुआटेमाला, एल सेल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, पनामा और होंडुरस में सूनामी की चेतावनी जारी की गई है।
मेक्सिको सिटी में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जहां इमारतें कांपने लगीं और लोग भाग कर सड़कों पर आने लगे।
आसमान में उड़ते एरोप्लेन की खुली खिड़की से सेल्फी लेता पायलट सबको चौंका रहा है! जानें पूरा सच
भूकंप के झटके लगभग 1 मिनट तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद भी 4.9 से 5.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. एक पर्यटक लुइस कार्लोस ब्रिकेनो ने रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने पहले कभी धरती को इतना ज्यादा हिलते हुए नहीं देखा।
स्थानीय निवासी लिलिआना विला ने बताया कि जैसे ही उन्होंने भूकंप का झटका महसूस किया वे घर से बाहर निकल आईं, उन्हें लगा कि उनका घर गिरने वाला है।
अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की ख़बर नहीं आई है, हालांकि कुछ जगहों पर बिजली बाधित होने की सूचना है. यह भूकंप तीव्रता के मामले में मैक्सिको में साल 1995 और 1985 में आए भूकंपों से ज्यादा बड़ा हो सकता है. इन भूकंपों में हजारों लोगों ने जान गंवाई थी।
मैक्सिको के पूर्वी तट में कटिला तूफान का कहर भी जारी है।
अगर ये नौ महिलाएं न होती तो...
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk