मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में भीषण भूकंप आया है. मध्य मेक्सिको के प्वेबला में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत की हो गई है।
रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
मेक्सिको सिटी के मेयर के मुताबिक राजधानी में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ लोग जलती हुई इमारतों में फंसे हैं।
लोग मलबे को हटाते देखे जा सकते हैं. शक्तिशाली भूकंप ने शहर की तमाम इमारतों को हिलाया और डर से लोगों ने भागकर सड़कों पर पनाह ली।
सड़क पर भूकंप के थमने का इंतज़ार करते लोग. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है।
परेशान लोग एक-दूसरे को ढाढस बंधाते हुए. मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट ने सेवाएं स्थगित कर दी हैं और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग रोक दी गई है।
कुछ लोग भूकंप में ज़ख़्मी भी हुए हैं। अधिकारी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वो इमारतों के ढांचे की जांच करने के बाद ही भीतर जाएं। उन्होंने लोगों से गैस पाइपलाइन लीक की भी जांच करने की सलाह दी है।
भूकंप के झटकों के बाद अस्पताल से मरीज़ों को बाहर सड़क पर पहुंचाया गया. भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में था जो मेक्सिको सिटी से दक्षिण पूर्व में स्थित है।
एक इमारत के गिरने के बाद पुलिस ने इलाके में लोगों का आना-जाना रोका. मेक्सिको सिटी के अलावा दूसरे शहरों में भी नुकसान की ख़बरें हैं।
मलबा गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार। मंगलवार को लोगों ने एक भूंकप से बचाव के एक ड्रील में हिस्सा लिया था।
कई इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। 32 साल पहले मेक्सिको में आए भूकंप में क़रीब 10,000 हज़ार लोग मारे गए थे।
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk