कानपुर (फीचर डेस्क)। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर एक महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने उसे अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। उस महिला ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, साथ ही उसने 'नेशनल कमीशन फॉर वुमेन' को भी लेटर लिखा है।

महिला को दी थी काम न करने देने की धमकी
33 साल की उस महिला कोरियोग्राफर ने उन पर कमीशन मांगने और फिल्म इंडस्ट्री में काम ना करने देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। गणेश 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन' के महासचिव हैं। बताया जा रहा है कि आरोप लगाने वाली महिला भी इस एसोसिएशन की मेंबर है। आरोप है कि गणेश अक्सर उसे अपने ऑफिस बुलाते थे।


'सीसीटीवी' कैमरे में कैद हुई मारपीट
शिकायत के मुताबिक, 26 जनवरी को एसोसिएशन की एक मीटिंग थी, जिसमें वह भी अपने पॉइंट्स रखने पहुंची थी। हालांकि, इसके बाद गणेश और उनके कुछ साथी वहां आए और उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद गणेश गुस्सा हो गए और उन्होंने अपनी एक और महिला टीम मेंबर को शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारने को कहा। उसके बाद दो महिला मेंबर्स ने उन्हें पब्लिक में पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट के 'सीसीटीवी' वीडियोज भी सामने आए हैं।

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk