कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Meta AI यानी मेटा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नें एक नया कारनामा कर दिखाया है। Meta AI ने एक लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया। दरअसल मामला लखनऊ का है, जहां पर एक 21 साल की लड़की सुसाइड करने जा रही थी। उसी टाइम एआई ने इम्पोर्टेंट रोल प्ले करते हुए लखनऊ पुलिस की लोकल अथॉरिटी को अलर्ट कर दिया। जिससे पुलिस ने एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए लड़की की जान बचा ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के एआई सिस्टम ने एक वीडियो फ्लैग किया, जिसमें सुसाइड करने वाली 21 साल की लड़की गले में फंदा डालते हुए दिख रही थी। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि लड़की सुसाइड करने जा रही है।
पुलिस की पड़ी नजर, बच गई जान
Meta AI ने जिस वीडियो को फ्लैग किया, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो पर जब लखनऊ पुलिस महानिदेशालय के सोशल मीडिया सेंटर की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। एआई के अलर्ट के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने संबधित पुलिस स्टेशन को इन्फॉर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने लड़की की लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन पता लगने के बाद एक महिला अधिकारी के साथ पुलिस टीम को उस लोकेशन पर भेजा गया। जहां पर लड़की की कांउसिलिंग करके उसकी जान बचायी गई।
क्यों करना चाहती थी सुसाइड
ऐसा बताया जा रहा है कि जो लड़की सुसाइड करने जा रही थी, उसकी 4 महीने पहले आर्य समाज मंदिर में शादी हुयी थी। इस शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिली थी और शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने उसे छोड़ दिया। जिसका असर उसकी मानसिक स्थिति पर पड़ा। पति के छोड़कर जाने के बाद महिला खुद को अकेला और हताश महसूस कर रही थी। जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने की कोशिश की।
सुसाइड जैसे मामले में यहां से लें हेल्प
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुसाइड जैसे मामलों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्प ली जा सकती है। अगर आप भी किसी तरह का मेंटल स्ट्रैस फील करते हैं, तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर भी कॉल कर हेल्प ले सकते हैं।
क्या है Meta AI
Meta AI दरअसल मेटा कंपनी का आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट है। भारत में मेटा ने इस चैटबॉट को जून में रोलआउट करना शुरू किया। Meta AI का यूज आप Whatsapp, Facebook, Instagram के जरिए कर सकते हैं। इसके साथ ही मेटा एआई की वेबसाइट पर भी आप इसका यूज कर सकते हैं। Meta AI से किसी भी तरह का सवाल पूछा जा सकता है, इसके साथ ही मेटा एआई की हेल्प से आप इमेज भी जनरेट कर सकते हैं।
National News inextlive from India News Desk