जल्द लांच होगी मर्सिडीज स्पोर्ट कार
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी एंड सीईओ एबरहर्ड कर्न ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस करके बताया, 'हमारे वैश्विक स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो में एक नया हीरो- मर्सिडीज एएमजी जीटी है. इसे अभी तक यहां पेश नहीं किया गया है. हमने यूरोप में इसे अप्रैल में पेश किया है. यह उन 15 कारों में से एक है जिन्हें हम इस साल भारत में पेश करने की योजना बना रहे हैं.' उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास के डीजल वैरिएंट को इंडिया में लांच किया है.
अच्छी ग्रोथ की उम्मीद
इस प्रेस कॉफ्रेंस के बारे में बात करते हुए एबरहर्ड कर्न ने बताया, 'बिक्री के लिहाज से हमें भारत में दहाई अंक की वृद्धि हासिल होने की उम्मीद है. पिछले साल बिक्री 13 प्रतिशत बढकर 10,201 कारों की रही, जबकि संपूर्ण भारतीय लग्जरी कार बाजार तीन से चार प्रतिशत बढा. पिछले साल भारत में विभिन्न कंपनियों की लग्जरी कारों की बिक्री 32,000 इकाइयों की रही जो इससे पिछले साल से 1,000 अधिक है.'
50 परसेंट तक बिक्री बढ़ने की उम्मीद
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk