इस साल आएंगी 15 कारें
मर्सिडीज इंडिया ने साल 2015 में भारतीय मार्केट को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह इस साल इंडिया में 15 नई मर्सिडीज कारें लांच करने वाली है. गौरतलब है कि यह किसी भी एक साल में लांच होने वाले नए प्रॉडक्ट्स की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा, 'रणनीति का मकसद न सिर्फ पुराने ग्राहकों को ब्रांड से जोड़े रखना है, बल्कि नए युवा ग्राहक भी बनाने हैं, जो मर्सिडीज-बेंज खरीदना चाहते हैं.'
बढ़ जाएगी डीलरों की संख्या
कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस साल मर्सिडीज गाड़ियां बेचने वाले डीलरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इस तरह कंपनी टियर टू और टियर थ्री शहरों समेत बड़े शहरों में 15 नए डीलर खोलेगी. इसके साथ ही चाकन प्लांट में इंवेस्ट करने की बात कही है. इस निवेश के बाद कंपनी का कुल निवेश 1000 करोड़ रुपये हो जाएगा. कंपनी ने कहा है, 'नए विस्तार के साथ संयंत्र की क्षमता अब 20 वाहन सालाना हो जाएगी, जो किसी भी महंगी श्रेणी की कार निर्माता कंपनी के लिए सर्वाधिक है.' यह प्लांट जून 2015 से शुरू हो जाएगा.Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk