कीमत लॉन्चिंग पर खुलेगी
जानकारी के मुताबिक जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में 15 कारें लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में वह अब नए साल में अपनी इस खास पेशकश से कार बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में है। मर्सिडीज बेंज जीएलई कूपे को भारत में 12 जनवरी 2016 को लॉन्च करेगी। कार कंपनी मर्सिडीज बेंज जीएलई कूपे को शुरुआत में आयात कर भारत में उसकी बिक्री करेगी। इस नई मर्सिडीज कार में कई सारे नए फीचर्स शामिल किए है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन भी दिए गए है। वहीं कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कहा है कि मर्सिडीज बेंज जीएलई कूपे की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के मौके पर ही करेगी।
बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 को टक्कर
हालांकि सूत्रों की मानें तो इस नई कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये से शुरू होगी। मर्सिडीज बेंज की इस नई जीएलई कूपे कार में 3.0 लीटर का बाई-टर्बो, वी-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि कार 362 पीएस की ताकत और 520 एनएम टॉर्क जनरेट करने में अहम भूमिका अदा करेगा। कंपनी का दावा है कि यह बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 से डटकर मुकाबला करेगी। ऐसे में अब देखना है कि मर्सिडीज बेंज की यह नई जीएलई कूपे कार को किस हद तक टक्कर दे पाती है।inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk