गाड़ी के बारे में बताया गया ऐसा
बताया गया है कि ये कार बीएमडब्ल्यू 1 सीरीज, वॉल्वो वी40 हैचबैक और मिनी कूपर 5-डोर से होगा। बात करें गाड़ी में मिलने वाली सुविधाओं और खासियतों की तो फेसलिफ्ट के तौर पर इसमें अपडेटेड हेडलैम्प्स क्लस्टर लगाया गया है। इसके साथ ही फुल एलईडी लाइटिंग का भी विकल्प इसपर दिया गया है। ठीक ऐसास ही अपडेट टेललैम्प्स के साथ भी किया गया है।
फ्रंट बंपर है ऐसा
बात करें फ्रंट बंपर की, तो इसको पहले से ज्यादा अग्रेसिव बनाया गया है, साथ ही एयर इनटेक्स को बढ़ा दिया गया है। रियर बंपर में थोड़ा बहुत रीविजन है। इसमें नए एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। चंकी फाइव स्पोक अलॉय वील्स भी गाड़ी को पहले से ज्यादा और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं।
ऐसा है गाड़ी का इंटीरियर
अब आते हैं गाड़ी के इंटीरियर पर। ये तो ए-क्लास है ही। इंटीरियर में सबसे पहले नया स्टेयरिंग व्हील और डैशबोर्ड पर नए ट्रिम लेवल्स दिए गए हैं। 8 इंच की अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12 अलग-अलग रंगों में ऐम्बियंट लाइटिंग दी गई है। इसके इतर ऊपर के वैरिएंट्स में आपको चेकर्ड फ्लैग पैटर्न संग नए डायल्स भी मिलेंगे।
इंजन पर करें गौर
अब बात करें इंजन की तो डीजल और पेट्रोल दो वैरिएंट्स में गाड़ी में वही पुराना इंजन दिया गया है। डीजल मॉडल में 2.1 लीटर का इंजन लगाया गया है। गाड़ी के डीजल वाले मॉडल में 2.1 लीटर का इंजन लगाया गया है। इससे 135 पीएस की पीक पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है। दोनों ही इंजन में सेवन स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स भी लगाया गया है।
inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk