नई दिल्ली (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी व यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 'हैप्पीनेस क्लास' में भाग लेने के लिए पहुंची। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेलानिया का गर्मजोशी से वेलकम हुआ। पारंपरिक स्वागत के लिए एंट्री गेट पर दोनों देशों के झंडे लगाए गए थे। एक बच्ची ने उनको तिलक लगाया। इसके बाद आरती की थाली से उनका स्वागत किया। इसके साथ ही एक स्टूडेंट ने मेलानिया को एक बुके सौंपा। इस दाैरान मेलानिया रेड व येलाे फ्लावर वाली व्लाइट कलर की मिडी लेंथ ड्रेस पहनी थीं। वह बच्चों के साथ बात करके काफी खुश दिख रही थीं।मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल में 'हैप्पीनेस क्लास' में हुईं शामिल,बच्चों ने तिलक लगाकर किया वेलकम

मेलानिया का स्कूल भ्रमण करना हमारे लिए गर्व की बात

वसंत विहार के पार्षद मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी व यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप हमारे वार्ड में स्कूल का दौरा कर रही हैं। जैसे ही हमें स्कूल प्रशासन द्वारा खबर मिली, हमने उनकी यात्रा के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी थीं। हैपीनेस क्लासेस के नाम से विशेष कक्षाएं दिल्ली सरकार द्वारा 2018 में अपने स्कूलों में शुरू की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ, 24 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आई हैं।

आज रात अमेरिका के लिए रवाना होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया अपने परिवार समेत सोमवार को अहमदाबाद में मेगा रोड शो व नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम में भाग लेने के बाद ताजमहल देखने गए। वहीं आज अमेरिकी राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। वहां से वह वह महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट गए और फिर अन्य कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद हाउस गए। ट्रंप राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मिलने के बाद आज शाम 7:30 बजे अपनी विशेष उड़ान द्वारा अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे।

National News inextlive from India News Desk