कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Easy Mehndi Designs for Karwa Chauth 2023: करवा चौथ आ चुका है और हमारी सारी न्यू ब्राइड्स अपने पहले करवा चौथ की तैयारियों में लगी हुई हैं। पर इन सबके बीच हम हमारी सबसे स्पेशल चीज कैसे भूल सकते हैं? करवा चौथ की मेहंदी। इस बात से तो आप भी एग्री करेंगे की करवा चौथ आते ही फीमेल्स में मेहंदी को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट बढ़ जाती है। वहीं, आजकल तो हमारी ब्राइड्स को मिनिमल लुक ज्यादा पसंद है। कोई बात नहीं उनके लिए भी आजकल एक से बढ़कर एक ट्रेंडी मिनिमल करवा चौथ मेहंदी डिजाइन हैं। देखें जरा।
1. मिनिमल स्कवेर
ये डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इसमें ट्रेडिशनल गोल डिजाइन न बनाकर मेहंदी स्क्वेर शेप में लगाई जाती है। ये देखने में भी काफी क्लासी लगती है।
2. हैवी फिंगर्स
इस डिजाइन में उंगलियों को हैवी डिजाइन से भरा जाता है। वहीं, बाकी के हाथ पर हल्की डिजाइन बनाई जाती है।
3. करवा चौथ स्पेशल
न्यू ब्राइड्स अपने पहले करवा चौथ पर इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें। इसमें करवा चौथ से रिलेटेड आर्टिकल होते हैं।
4. पिकॅाक डिजाइन
इस डिजाइन में पूरे हाथ पर काफी प्यारे मोर बनाए जाते हैं। और आपकी मेहंदी पर चार चांद लगाते हैं।
5. मिनिमल फिंगर
अगर आप बिल्कुल ही मिनिमल डिजाइन चाहती हैं तो आप इस मिनिमल फिंगर को चूज कर सकती हैं। जिसमें सिर्फ उंगलियों पर ही मेहंदी लगाई जाती हैं। और ये इस टाइम पर काफी ट्रेंड में है।