स्वयं केवल भाषण देते
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद अपनी बेटी पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री बनने के संकेत दिए हैं। उकना कहना है कि यदि पार्टी चाहेगी, तो महबूबा मुख्यमंत्री बन सकती हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उनका कहना था कि अगर उनकी जगह उनकी बेटी राज्य की कामन संभालती है तो यह लोकतंत्र का हिस्सा है। मुफ्ती सईद ने साथ ही इस बात का खुलासा किया कि असल काम महबूबा मुफ्ती ही करती है और वह स्वयं केवल भाषण देते हैं। इस दौरान पीडीपी के बीच कुछ अपने ही नेताओ के विरोधी सुरों को लेकर उन्होंने साफ किया। उनका कहना है कि वह कोई ठेकेदार नहीं हैं और उनकी पार्टी में सब को अपने विचार रखने का हक है। जिससे उनके फैसले के बाद ही महबूबा मुफ्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
अपना जवाब नहीं दिया
बताते चलें कि जम्मू में 9 नवंबर से सरकार ने काम शुरू किया है। तभी से एक अफवाह सचिवालय और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में गर्म है। वह यह कि क्या मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती के लिए सत्ता अभी ही छोड़ रहे हैं या वह इसके लिए अगले साल तक इंतजार करेंगे? हालांकि अभी मुफ्ती मोहम्मद ने इस बात पर अपना जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि मुफ्ती 12 जनवरी 2016 को 80 साल के हो जाएंगे। जिससे अब उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती का नाम काफी चर्चा में हैं। हालांकि पार्टी का काम संभालने के साथ-साथ महबूबा अनंतनाग सीट के सांसद के रूप में वहां पर सक्रिय हैं।inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk