शिलांग (एएनआई) । Meghalaya Assembly Elections : मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की रैली शिलॉन्ग के मल्की ग्राउंड में होगी। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति होगी। राहुल के आगमन को लेकर यहां पर विशेष तैयारियां की गयी हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि वायनाड के सांसद त्रिपुरा में पार्टी के प्रचार अभियान में नहीं गए जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर अब तक कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तीन पूर्वोत्तर चुनावी राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में प्रचार-प्रसार में अनुपस्थित रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को नागालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। हालांकि वह भी त्रिपुरा में चुनाव प्रचार से भी नदारद रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
नागालैंड के चुमौकेदिमा में एक सभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कई हमले किए। खड़गे ने कहा, "पिछले 20 सालों से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी ने नगालैंड को लूटा है। अब समय आ गया है कि लोगों को न्याय मिले और ऐसी सरकार हो जो लोगों के लिए काम करे।" उन्होंने यह भी कहा कि "भाजपा की राजनीति का उद्देश्य नागालैंड की स्वदेशी और अनूठी संस्कृति को नष्ट करना है। नागालैंड के लोगों को नागालैंड की संस्कृति और ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति पर इस हमले के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। बता दें कि मेघालय और नागालैंड दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मार्च को होनी है।
National News inextlive from India News Desk