नई दिल्ली (एएनआई) । Meghalaya Assembly Elections : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। पार्टी ने राज्य की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। मेघालय के अलावा, पार्टी ने आज नगालैंड की 60 सदस्यीय सीटों के लिए भी अपने 20 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। पार्टी ने नागालैंड में अलोंगटकी विधान सभा क्षेत्र से पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पांच सीटें सहयोगी आईपीएफटी के लिए छोड़ी हैं।
BJP Central Election Committee approved the names of the candidates for the ensuing General Elections to the legislative assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/QRW1OsPETX
— BJP (@BJP4India) February 2, 2023
मेघालय में बीजेपी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी
इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आगामी मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। मेघालय में बीजेपी इस बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी जबकि नागालैंड में पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। नगालैंड में बीजेपी 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 27 फरवरी को होगा। नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, नागालैंड और मेघालय के टर्म 12 और 15 मार्च को समाप्त हो रहे हैं।
BJP Central Election Committee approved the names of the candidates for the ensuing General Elections to the legislative assembly of Nagaland. pic.twitter.com/iWKfagtsW8
— BJP (@BJP4India) February 2, 2023
National News inextlive from India News Desk