25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई,मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

1. YVON CHOUINARD :

सर्फिंग और रॉक क्लाइंबिंग के शौकीन वोन होईनार्ड ने अपने इस पैशन को बिजनेस में तब्दील कर दिया। वोन ने साल 1973 में आउटडोर क्लॉथिंग फर्म पेटागोनिया की स्थापना की थी। पिछले कई दशकों से यह कंपनी लगातार बढ़ती जा रही थी। वोन इस साल 64 अरब संपत्ति के मालिक हो गए हैं।

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई,मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

2. SIMON NIXON :

ब्रिटेन की सबसे मशहूर फाइनेंशियल कंपेरिजन वेबसाइट Moneysupermarket.com के को-फाउंडर सिमन निक्सन ने इस साल फोर्ब्स लिस्ट में जगह बना ली है। सिमन ने इस वेबसाइट से बेशुमार दौलत कमाई। उनकी इस समय कुल संपत्ति 65 अरब के आसपास है।

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई,मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

3. SAKET BURMAN :

भारत की मशहूर आयुर्वेदिक मेडिसिन फर्म के मालिक साकेत बर्मन की कुल संपत्ति भी 1 बिलियन (64 अरब रुपये) के पार पहुंच चुकी है। हालांकि कंपनी का कुल टर्न ओवर इससे काफी ज्यादा है। डाबर कंपनी की स्थापना 1884 में एसके बर्मन ने की थी। साल-दर साल डाबर आगे बढ़ती गई और आज यह यूएई में नंबर वन पर है।

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई,मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

4. JOHN SCHNATTER :

'पापा जॉन पिज्जा' अमेरिका की बहुत बड़ी रेस्टोरेंट चेन है। जॉन स्नैटर ने 1983 में इस कंपनी की स्थापना की थी। आज दुनियाभर में इस कंपनी के करीब 4,700 आउटलेट खुल गए हैं। जिसमें कुल 20,700 कर्मचारी काम करते हैं। आज जॉन की नेट वर्थ 65 अरब रुपये से ज्यादा ज्यादा है।

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई,मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

5. EDGAR SIA :

फिलिपींस में रहने वाले एगर सिया ने 2003 में Mang Inasal barbecue रेस्टोरेंट की चेन खोली थी। आज पूरे देश में इसके करीब 460 आउटलेट खुल गए हैं। फॉस्ट फूड टाइकून एगर की इच्छा है कि वह देश में करीब 100 से ज्यादा मॉल खोलें। एगर के पास 65 अरब रुपये की संपत्ति है।

25 की उम्र में 70 अरब रुपये की कमाई,मिलिए दुनिया के नए अरबपतियों से

6. JOHN & PATRICK COLLISON :

2010 में अमेरिका में रहने वाले पैट्रिक ने अपने भाई जॉन के साथ मिलकर 'स्ट्राईप' कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी प्राइवेट इंडीविजुअल और बिजनेस हाउस दोनों को इंटरनेट के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा देती है। स्ट्राईप पूरी तरह से ट्रेक्निकल और बैकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है। अभी तक कोई भी इसके जरिए फ्रॉड नहीं कर पाया। सात सालों में स्ट्राईप अमेरिका की जानी-मानी कंपनी बन गई है। दोनो भाई की उम्र 25 साल है और इतनी कम उम्र में ही यह 70 अरब रुपये के मालिक बन गए हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk