न्यूट गिंगरिच
कन्जर्वेटिव और ट्रम्प समर्थक गिंगरिच 1995 से 1999 तक सभा के अध्यक्ष थे। इसके अलावा 2012 के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की दौड़ में भी वो शामिल थे। अब ट्रम्प की कैबिनेट में संभावित लोगों की सूची में इनका नाम पहला है।
क्रिस क्रिस्टी
क्रिस्टी न्यू जर्सी से गर्वनर हैं। इसके अलावा वह ट्रम्प की ट्रांजिक्शन टीम के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
राइनस प्रीबस
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के चेयरमैन हैं राइनस। इससे पहले वह RNC की जनरल काउंसिल को भी सर्व कर चुके हैं। विस्कोसिन की रिपब्लिकन पार्टी के वह पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं।
जेफरसन सेशंस
अलाबम से यूएस सिनेटर ट्रम्प सर्पोटर थे। ये उस समय भी ट्रम्प समर्थक थे जब अन्य लीडिंग रिपब्लिकन्स उनकी उम्मीदवारी तक के खिलाफ थे। 1973 से 1986 तक ये यूएस आर्मी में भी रह चुके हैं। इस बार ये रक्षा सचिव पद के लिए दावेदार हैं।
जिम टैलेंट
2002 से 2007 तक जिम मिसौरी से बतौर सिनेटर रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2008 में मिट रोमनी के प्रेसिडेंशियल कैंपेन के सीनियर एडवाइजर भी रह चुके हैं।
रूडी गिउलिआनि
1994 से 2001 तक न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रहे रुडी गिउलियानी और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत रह चुके जॉन बोल्टन विदेश मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।
जॉन आर बोल्टन
अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सीनियर फैलो बोल्टन 2005 से 2006 के बीच यूनाईटेड नेशंस के यूएस एम्बेसडर रह चुके हैं। इसके अलावा ये 2001 से 2005 के बीच इंटनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स में भी रह चुके हैं।
बॉब कॉरकर
2007 में बॉब टेनेसी से सिनेटर के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा ये इस समय बैंकिंग और विदेश संबंध समितियों की भी सेवा में लगे हुए हैं।
सारा पॉलिन
सारा लुईस पॉलिन एक अमेरिकी राजनेत्री, लेखिका, वक्ता और राजनीतिक समाचारों से भी जुड़ी हुई हैं। वह अलास्का की गवर्नर निर्वाचित होने वाली अब तक की सबसे युवा व्यक्ति और पहली महिला थी।
बेन कार्सन
कार्सन 1984 से 2013 तक जॉन हॉपकिन्स हॉस्पिटल के पिडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा वह इस साल GOP प्रेसिडेंशियल के नामांकन की दौड़ में भी शामिल थे।
रिक स्कॉट
स्कॉट 2011 में फ्लोरिडा के गर्वनर रह चुके हैं। यूएस नेवी में रहने के बाद इन्होंने बिजनेस कॅरियर की ओर रुख किया। वह कोलम्बिया हॉस्पिटल कॉरपोरेशन के को-फाउंडर भी हैं।
स्टीवन मन्यूचिन
मन्यूचिन हॉलीवुड प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ बैंकर भी हैं। इन्होंने 'अमेरिकन स्निपर' (2014) और 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' (2015) को फाइनेंस किया। वह ड्यून कैपिटल मैनेजमेंट के को-चेयरमैन और सीईओ भी रह चुके हैं।
कार्ल आईकॉन
बिजनेस मैगनेट और निवेशक कार्ल, आईकॉन इंटरप्राइजेस के मैजोरिटी शेयर होल्डर और फाउंडर भी हैं। इसके अलावा वह फेडरेल मोगुल के चेयरमैन भी हैं।
माइकल फ्लाइन
रिटायर्ड जनरल माइकल फ्लाइन 2012 से 2014 के बीच डिफेंस इंटैलिजेंस एजेंसी के डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा ये नेशनल इंटेलिजेंस के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
स्टीफन हैडली
हैडली 2005 से 2009 के बीच प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यू बुश के अंडर में काम कर चुके हैं। वह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में चार साल काम कर चुके हैं।
Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk